पलामू: साल 2021 के खत्म और नए वर्ष 2022 के आगाज होने में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. लोगों के जश्न मनाने की तैयारी के बीच कोरोना का खौफ शहर में बढ़ने लगा है. करीब छह महीने के बाद के बाद जिले में फिर से संक्रमितों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऐहतियात बरतते हुए एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- पलामू में 2 लाख से ज्यादा लोग फर्स्ट डोज लेकर गायब, कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच रहे सेंटर
नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी
पलामू प्रशासन की एडवाइजरी के मुताबिक वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ही होटल, मॉल और अन्य जगहों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात होंगे. पिकनिक स्थलों पर वैसे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन दिया जाएगा जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर 48 टीमें तैनात रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील की है.