पलामू: कोरोना वायरस का असर अब धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में दिखने लगा है. पलामू समाहरणालय में अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के समाहरणालय परिसर के अंदर नही जा सकता है. समाहरणालय के बाहर इस संबंध में नोटिस चिपकाया गया है.
वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट समाहरणालय के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर अनावश्यक रूप से नही आने का नोटिस चिपकाया गया है. कार्यालयों में कुर्सी एक खास दूरी पर लगाई जा रही है.
मनाया गया कोरोना श्रम दिवस, डीसी ने की कार्यालय की सफाई
कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को सुबह 09 बजे से 10 बजे तक कोरोना श्रम दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोकसेवकों ने अपने-अपने कार्यालयों की सफाई की. पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने खुद अपने कार्यालय की सफाई की. पूरे जिले के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में सफाई की. सोमवार से सभी कार्यालयों में सुबह 09 से 10 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा. डीसी ने सभी कार्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी किया है.
डीसी ने की 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने आम लोगों ने 14 दिनों तक बिना काम से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने आम लोगों से कहा कि भीड़-भाड़ से बचें और बिना काम से बाजार भी नहीं जाएं. घरों की साफ-सफाई का ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि मामले में गाइडलाइन जारी किया है.