झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में 24 घंटे से टीओपी में खड़ी है 14 हाइवा और ट्रक, नहीं हुई कोई कार्रवाई

रविवार को पलामू के अपर समाहर्ता ने रेडमा के इलाके से 06 सीमेंट लदा ट्रक पकड़ा था, ठीक कुछ देर बाद डीटीओ ने भी उसी इलाके से हाइवा को पकड़ा था. दोनों मामले में किसी को भी नोटिस नहीं दिया गया ना ही किसी पर फाइन की गई है. पिछले 24 घंटे से ये सभी वाहन वहीं खड़े हैं.

truck seized
जब्त किए गए ट्रक

By

Published : Nov 2, 2020, 6:48 PM IST

पलामू: पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टीओपी 2 में पिछले 24 घंटे से 14 हाइवा और ट्रक खड़ी है. सभी पर सीमेंट और गिट्टी लदा हुआ है, पलामू के प्रशासनिक अधिकारियों ने पकड़ कर रखा हुआ है. लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई नोटिस भी जारी नहीं की गई है ना ही किसी पर फाइन किया गया है. टीओपी 2 के प्रभारी रामजीत सिंह का कहना है 06 ट्रक को अपर समाहर्ता जबकि 08 हाइवा को डीटीओ ने पकड़ा है. उन्हें पत्र लिखकर सिर्फ अपनी निगरानी में रखने को कहा गया है.

जानकारी देते संवाददाता नीरज
रविवार को पलामू के अपर समाहर्ता ने रेडमा के इलाके से 06 सीमेंट लदा ट्रक पकड़ा था, ठीक कुछ देर बाद डीटीओ ने भी उसी इलाके से हाइवा को पकड़ा था. दोनों मामले में किसी को भी नोटिस नहीं दिया गया ना ही किसी पर फाइन की गई है. मामले में एसडीएम पत्र द्वारा पत्र जारी करने की सूचना है, बताया जा रहा है अधिकारियों के आपसी विवाद में इस तरह की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details