झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर ले रहे थे घूस - झारखंड न्यूज

पलामू में एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मार्केटिंग ऑफिसर का नाम निलेश रंजन तिवारी है और विश्रामपुर में पदस्थापित हैं.

ACB in Palamu
पलामू में एसीबी ने घूस लेने के आरोप में प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर और सहयोगी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2022, 2:09 PM IST

पलामूःपलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने गुरुवार को घूस लेने के आरोप में विश्रामपुर के प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी और उनके सहयोगी शुभम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है. निलेश रंजन तिवारी पाटन में वीएलडब्लू के पद पर तैनात है और विश्रामपुर में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर प्रभार में है.

यह भी पढ़ेंःम्यूटेशन के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

विश्रामपुर के एक पीडीएस डीलर ने लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर मार्केटिंग ऑफिसर निलेश रंजन तिवारी पर घूस लेने की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई थी. एसीबी की टीम मामले की सत्या की जांच की. इसके बाद गुरुवार को मेदिनीनगर के रेडमा इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर से निलेश रंजन तिवारी और शुभम कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया.


निलेश रंजन तिवारी पीडीएस डीलर से तीन हजार रुपये घूस ले रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार निलेश रंजन तिवारी ड्यूटी आवर में कोचिंग में थे और उस कोचिंग का देखरेख शुभम कुमार तिवारी कर रहे थे. नीलेश रंजन तिवारी पर कोचिंग संचालन का आरोप है. पलामू में पिछले चार दिनों से राज्य खाद्य आयोग की टीम मौजूद थी. इस दौरान पीडीएस सिस्टम में सुधार के लिए कई सुझाव दिए गये. राज्य खाद्य आयोग की टीम ने अधिकारियों को चेतावनी भी जारी किया था. आयोग की समीक्षा के बाद ही घूस लेते हुए मार्केटिंग ऑफिसर गिरफ्तार किये गये है. गिरफ्तार निलेश रंजन तिवारी टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details