झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ACB ने पुलिस इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, 3 हजार रुपए ले रहा था घूस - police inspector arrest

पाकुड़ जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अजय कुमार चौधरी को दुमका से आई एसीबी की टीम ने तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक की गिरफ्तारी मधपाड़ा स्थित भाड़े के मकान से की गई है.

रिश्वत लेते पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2019, 7:55 PM IST

दुमका/पाकुड़: संथालपरगना एसीबी की टीम ने पाकुड़ में नियंत्रण कक्ष में पदास्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक की गिरफ्तारी मधपाड़ा स्थित भाड़े के मकान से की गई है.

रिश्वत लेते पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

दरअसल, इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी ने एक केस के सिलसिले में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. इसी दौरान एसीबी दुमका के उपाधीक्षक सिरिल मरांडी के नेतृत्व में छापेमारी के क्रम में इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी मंगल चंद्र दास नामक ग्रामीण से तीन हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद दुमका से आई एसीबी की टीम ने अपने साथ ले गयी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफसी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में दो पक्षों के बीच बीते जनवरी माह में मारपीट हुई थी. घटना को लेकर मुफसिल थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था. दर्ज मामले में से मंगल चंद्र दास का नाम हटाने के एवज में मुफसिल प्रभाग के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक तीन हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे. रिश्वत की राशि के लिए कई दिनों से लगातार मंगल चंद्र दास द्वारा यह कहकर दबाव बनाया जा रहा था कि यदि उसने उक्त राशि नहीं दी तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

पीड़ित मंगल ने मामले की शिकायत दुमका एसीबी से की. एसीबी ने पहले मुफसिल थाने में दर्ज मामले की पड़ताल किया और प्राप्त शिकायत को सही पाते हुए पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया और योजना के तहत तीन हजार रुपये घूस लेते इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details