पलामूः लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का झारखंड में वापसी जारी है. पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के उदयपुर से मंगलवार शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में झारखंड के विभिन्न जिलों के 946 श्रमिक सवार थे. पलामू में राजस्थान, महाराष्ट, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर अब तक 15 ट्रेन आ चुकी है, जबकि बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और गुरुवार को राजस्थान के अलवर से एक ट्रेन पलामू आएगी.
उदयपुर से पलामू पहुंचे श्रमिकों को एक-एक कर ट्रेन से उतारा गया. उसके बाद स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग की गई. सभी की स्क्रिनिंग के बाद चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया और वहां बसों से उनके घर भेजा गया. प्रवासी मजदूरों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खाने के लिए लिट्टी का पैकेट दिया गया.
राजस्थान से 946 प्रवासी मजदूर पहुंचे डालटनगंज, बुधवार को एक और स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी पलामू
पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के उदयपुर से मंगलवार शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में झारखंड के विभिन्न जिलों के 946 श्रमिक सवार थे. श्रमिकों को एक-एक कर ट्रेन से उतारा गया. उसके बाद स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग की गई. सभी की स्क्रिनिंग के बाद चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया और वहां बसों से उनके घर भेजा गया.
स्टेशन पर स्क्रीनिंग
ये भी पढ़ें-अम्फान सुपर साइक्लोन का झारखंड पर पड़ेगा हल्का असर, छाए रहेंगे बादल
कहां के कितने मजदूर पहुंचे पलामू
बोकारो 14, चतरा 10, देवघर 65, धनबाद 05, दुमका 28, पूर्वी सिंहभूम 14, गढ़वा 63, गिरिडीह 07, गोड्डा 22, गुमला 08, हजारीबाग 19, जामताड़ा 13, खूंटी 02, कोडरमा 03, लातेहार 40, लोहरदगा 03, पलामू 343, रामगढ़ 14, रांची 18, साहेबगंज 23, सरायकेला 2, सिमडेगा 03, पूर्वी सिंहभूम 26, 201 श्रमिकों का डिटेल अधिकारियों के पास नहीं है.