पलामू: झारखंड में सोमवार को पहले चरण में चतरा, पलामू और लोहरदगा में वोट डाले गए. इसी कड़ी में पालमू लोकसभा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का नजारा देखने को मिला. दरअसल, पलामू के 46 बूथों पर महिलाएं बखूबी कमान संभाली.
पलामू में महिलाओं के हाथों में 46 बूथों की कमान, जानिए क्या है खासियत - election strategy fast
पलामू में सखी बूथ पर महिला चुनावकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मियों ने संभाली कमान, पलामू में 46 सखी बूथ बनाए गए हैं. वहीं, बूथ पर मतदान देने आए मतदाताओं को चना और गुड़ देकर उनका स्वागत किया गया.
पलामू में चुनाव के दौरान सुखद नजारा देखने को मिला. पलामू के 46 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया महिलाओं के हवाले थी. मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी दोनों महिला थी. पलामू जिला प्रशासन ने ऐसे मतदान केंद्रों को सखी बूथ का नाम दिया था और मॉडल भी बनाया था.
इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए चना और गुड़ की व्यवस्था की गई थी. मतदाताओं को चना और गुड़ दे कर उनका स्वागत किया गया. सखी मतदान केंद्र सबसे अधिक मेदिनीनगर नगर-निगम क्षेत्र के साथ पांकी और लेस्लीगंज के इलाके में थी.