झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में ब्राउन शुगर के कारोबार का खुलासा, लाखों का हुआ बरामद, 3 गिरफ्तार

पलामू में ब्राउन शुगर के कारोबार का खुलासा हुआ और इसके कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में पुलिस ने शांति देवी के घर से लाखों का ब्राउन शुगर जब्त हुआ है. इस कारोबार की सरगना एक महिला है जो पुलिस की पकड़ से दूर है.

brown-sugar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 29, 2020, 5:17 PM IST

पलामू: पलामू में ब्राउन शुगर के कारोबार का खुलासा हुआ और इसके कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कारोबार की सरगना एक महिला है जो फरार हो गई. पुलिस ने मौके से 08 पुड़िया ब्राउन शुगर 90 हजार रुपये कैश और 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी रोड रेडमा के इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर सौरव सोलंकी नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर
सौरव सोलंकी के निशानदेही पर पुलिस ने मेदिनीनगर के सुदना के इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने शांति देवी के घर से लाखों का ब्राउन शुगर जब्त हुआ जबकि मौके से उमेश राम और गुड्डी उर्फ गुड़िया को गिरफ्तार किया गया, गुड़िया शांति देवी की बेटी है. ब्राउन शुगर को गढ़वा और बिहार के इलाके से मंगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया उपचुनाव में प्रचार का सबसे बड़ा हथियार, कांग्रेस ने कहा भाजपा फिर करेगी जनता को गुमराह

गिरफ्तार गुड़िया ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उसने पुलिस को बताया है कि गढ़वा और बिहार के इलाके से ब्राउन शुगर मंगवाया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की जा रही है, गिरफ्तार सौरव बीटेक का छात्र है और इस कारोबार से जुड़ा हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details