झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीवाली में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः 26 गिरफ्तार, पांच लाख से अधिक की रकम बरामद

पलामू पुलिस ने दीवाली में जुआ को लेकर कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जब्त किया गया.

26-people-arrested-while-gambling-during-diwali-in-palamu
दीवाली में जुआ

By

Published : Nov 4, 2021, 10:39 PM IST

पलामूः दीवाली की रात जुआ खेलने वालों खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पलामू पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर जुआ खेलने के आरोप में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि लाखों रुपए बरामद की है. गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोग घायल

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बैरिया और हाउसिंग कॉलोनी के इलाके में जुआ खेला जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से भारी मात्रा में नकद रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी मेदनीनगर के बेरिया ऑल सपना के इलाके के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी लातेहार का मनिका का रहने वाला है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि रेहला थाना क्षेत्र के जय भवानी विवाह भवन के इलाके में जुआ खेला जा रहा है. किसी सूचना के आलोक में टाउन इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा और पड़वा थाना प्रभारी रुपेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5.93 लाख रुपये बरामद किए हैं.

रेहला से गिरफ्तार आरोपियों में गढ़वा जिला के रहने वाला है. पलामू पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. रेहला से पुलिस ने राज कुमार मेहता, परमेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, रामलाल साव, नरेंद्र राम, बिलाल खान, ललित कुमार सिंह, जाहिद कुरैशी, रितेश पांडे, चंदन कुमार गुप्ता, दशरथ साहू, नौशाद अंसारी, अखिलेश कुमार और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details