पलामू: पुलिस, श्रम विभाग, बचपन बचाओ आंदोलन और प्रेरणा नामक संस्था ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया है.
19 बाल मजदूर करवाए गए मुक्त, ईंट भट्ठा और लाइन होटल में कर रहे थे काम
झारखंड में गरीबी और अशिक्षा की वजह से बाल श्रम बढ़ रहा है. झारखंड में करीब 4 लाख से ज्यादा बच्चे श्रमिक का काम कर रहे हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है कि 14 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे स्कूल से जुड़ें, लेकिन बावजूद इसके बाल मजदूरी में कमी नहीं आरही.
बाल मजदूरी
छुड़ाये गये बाल मजदूरों में 09 बच्चे चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा में ईंट भट्ठा में काम कर रहे थे, जबकि 10 बच्चे एनएच 75 के लाइन होटल में काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस और श्रम विभाग विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. खबर मिलने तक 19 बाल मजदूर मुक्त करा दिये गये हैं.