पलामूः डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. ट्रेन के आगमन को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार उतर भारत से बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पंहुचेगी. इसमें करीब 1200 से 1300 मजदूर आने वाले है. 24 बोगियों वाली इस ट्रेन में झगरखंड के विभिन्न इलाकों से मजदूर आने वाले है. ट्रेन को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग की गई हैं. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आ कर रुकेगी.
ट्रेन से लोग पंक्तिबद्ध हो कर उतरेंगे. उसके बाद उनकी प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद सभी मजदूरों को वापस उनके गृह ज़िला भेजा जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 70 प्रतिशत से अधिक मजदूर पलामू के इलाके के होंगे. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट को सील कर दिया गया हैं. श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए नया गेट बनाया गया है. रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस को कायम रखने के लिए सर्किल बनाया गया है. जबकि रेलवे स्टेशन के आस पास करीब एक हजार गाडियों को पार्क करने की व्यवस्था की जा रही है.
उतर भारत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन डालटनगंज के लिए होगा रवाना, लगभग 1300 मजदूरों का होगा आगमन - श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंहुचेगी डालटनगंज
उतर भारत से बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पंहुचेगा. इसमें करीब 1200 से 1300 मजदूर आने वाले है. ट्रेन के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन
ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रोन से हो रही निगरानी, प्रवासियों की वापसी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क
एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. प्लेटफार्म पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
Last Updated : May 4, 2020, 5:37 PM IST