झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू: राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 117 छात्र फेल, हेडमास्टर ने नहीं जमा किया था आंतरिक मूल्यांकन - झारखंड समाचार

पलामू के छतरपुर में 8वीं कक्षा के 117 बच्चे फेल हो गए हैं. लोगों का आरोप है हेडमास्टर की लापरवाही से आंतरिक मूल्यांकन जमा नहीं किया गया है जिसके कारण ही राजकीय कृत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय में 117 छात्र फेल हो गए (117 students failed In palamu School).

Rajkiyakrit Utkramit Madhya Vidyalaya in Palamu
Rajkiyakrit Utkramit Madhya Vidyalaya in Palamu

By

Published : Aug 31, 2022, 10:55 PM IST

पलामू: शिक्षकों की लापरवाही से छतरपुर के कई इलाकों में छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. मामला पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत के मदनपुर गांव का है. जहां आंतरिक मूल्यांकन जमा नहीं होने के कारण राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर, छतरपुर के 8वीं कक्षा के 117 बच्चे फेल हो गए हैं (117 students failed In palamu School).

दरअसल, विद्यालय के एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रकाशित रिजल्ट मार्जिनल जारी किया गया है, जिसके लिए हेडमास्टर जिमेदार हैं. रिजल्ट आने के बाद स्कूल के बच्चे और अभिभावक में काफी रोष है. स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद गुप्ता चुनमुन को जानकारी मिली तो वे तुरंत मदनपुर गांव जाकर बच्चों और उनके अभिभावकों की समस्या से अवगत हुए. इसके बाद तत्काल बीईओ और बीपीएम से मिलकर समस्या बताई.

मामले में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हेडमास्टर को शो कॉज कर जल्द ही आंतरिक मूल्यांकन के पेपर को जैक में भिजवाया जायेगा. अरविंद गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही है. जल्द ही अगर परीक्षाफल सुधार कर प्रकाशित नहीं किया गया, तो ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन होगा. परीक्षाफल प्रकाशन की जानकारी के बाद मदनपुर बाजार में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए.

लोगों ने स्कूल प्रबंधन और विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों के अनुसार यह मामला केवल मदनपुर का ही नहीं है, बल्कि कई ऐसे स्कूल हैं जहां बच्चों का भविष्य स्कूल की लापरवाही से अधर में लटक गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details