झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेम प्रसंग में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - Youth shot in love affair

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

घायल युवक

By

Published : Aug 28, 2019, 11:36 PM IST

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर गोली चली है. इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. गोरगोड़ा फुटबॉल मैदान में संकोसाई स्थित रोड नंबर- एक के रहने वाले कर्मदेव शर्मा उर्फ करमा को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

इलाजरत घायल युवक

प्रेम प्रसंग में चली गोली
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में गोली चलने की घटना हुई है. घायल किसी युवती से प्रेम करता है और इसी को लेकर कुछ दिनों से उसका एक युवक से विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने पूछा- ढुल्लू महतो पर अब तक क्यों नहीं हुई FIR

युवक खतरे से बाहर
इधर, गोली चलने की घटना के बाद युवक कर्म देव शर्मा को स्थानीय लोगों ने तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. युवक के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें-सीएम रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- हमें 65 पार के लक्ष्य को भेदना है

प्रेम प्रसंग के मामले से डीएसपी ने किया इंकार
कर्म देव शर्मा ने बताया कि फुटबॉल मैदान में खड़े होकर वह फोन पर किसी से बात ही कर रहा था कि तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां आए और उसे गोली मारकर वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. हालांकि प्रेम प्रसंग के मामले से डीएसपी ने इंकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details