झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः फायरिंग से थर्रायी सुभाष कॉलोनी, सरेआम युवक का कत्ल - क्राइम न्यूज

जमशेदपुर में दिनदहाड़े गोली की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. उलीडीह में सरेआम एक युवक का कत्ल (Murder of Young Man) कर दिया गया. इसको लेकर इलाके में दहशत है.

youth-shot-dead-in-jamshedpur
सरेआम युवक का कत्ल

By

Published : Jun 29, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 7:05 PM IST

जमशेदपुरः शहर का उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कॉलोनी में फायरिंग (Firing) की आवाज से पूरा इलाका सन्न रह गया. बंदूक (Gun) की एक गोली ने एक युवक का शरीर चीर दिया. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई, आननफानन में जख्मी लड़के को अस्पताल लाया गया, पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः रंगदारी को लेकर ज्वेलरी दुकानदार को मारी गोली, टीएमएच में भर्ती

सुभाष कॉलोनी के अंकित कश्यप (26 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई, बताया जा रहा है कि वो कालिकानगर का रहने वाला था. फायरिंग की आवाज के बाद लोग खौफ में आ गए. वारदात के बाद काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर उलीडीह पुलिस (Ulidih Police) और सिटी एसपी (City SP) मौके पर पहुंचे, मामले की जांच शुरू कर दी.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित कश्यप अपने साथी विकास सिंह के साथ सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) गया था. वह अपने परिचित शंकोसाई रोड नंबर पांच के रहने वाले डेविड और दो अन्य युवक के साथ बात कर रहा था, बातचीत चल ही रही थी कि अचानक डेविड ने पिस्तौल निकालकर उसपर तान दिया और कोई कुछ समझ पाता उसने अंकित को गोली मार दी. बुलेट उसकी कमर में जा धंसी, फायरिंग के वहां चीख-पुकार मच गई. जख्मी अंकित को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम (MGM) में भर्ती कराया गया, पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आपसी रंजिश में कत्ल की आशंका

घटना को लेकर अंकित के मित्र विकास ने बताया कि जिस वक्त गोली चली उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं था, पर वारदात की थोड़ी देर पहले ही अंकित के साथ वो बात कर रहा था, उस दौरान आरोपी डेविड भी दो अन्य युवक के साथ वहीं खड़ा था. सबमें बातें हो रही थी, आखिर डेविड ने गोली क्यों चला दी, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

इधर पुलिस ने एमजीएम (MGM) में ही अंकित का शव कब्जे में लेकर, वहीं उसका पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया जा रहा है. अभी तक कत्ल की वजह साफ नहीं हो पाई है, पर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश की वजह से अंकित को गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details