जमशेदपुरःजादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवा पुल के पास पिकअप वैन और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पिकअप वैन के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.
पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, चालक फरार - जमशेदपुर न्यूज
पिकअप वैन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौत
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान हो गई है. युवक की पहचान 22 वर्षीय सुशांत सरदार नाम से हुई, वह नरवा मुर्दाघुट्ट का रहने वाला था. युवक अपनी बाइक से नरवा से जमशेदपुर की ओर आ रहा था. पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में ले आई है.