जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मारपीट और उसके बाद तोड़फोड़ की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. खबर के अनुसार सर्कुलेटिंग एरिया में तीन चार युवक आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दरम्यान किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई. जिसके बाद गुस्साए एक युवक ने पार्किंग ऑफिस के शीशा लगे गेट पर मुक्का दे मारा. घटना में शीशा टूटने से युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जमशेदपुर: आपसी कहासुनी के बाद गुस्साए युवक ने पार्किंग ऑफिस का तोड़ा शीशा, नस कटने से हुई मौत - Jamshedpur news
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों में मारपीट हुई. इसमें एक युवक पार्किंग ऑफिस के गेट मे जोरदार मुक्का मारा. इससे गेट में लगे शीशा टूट गया. इसके साथ ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः स्टेशन परिसर में माॅक ड्रिल, आगजनी की घटना से निपटने को लेकर दी गई जानकारी
घटना में मारे गए युवक की पहचान विकास कुमार दुबे के रूप मे की गई है. बताया जा रहा है कि पार्किंग ऑफिस के गेट तोड़ने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान काफी खून बह जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई, सूचना मिलने के बाद टाटानगर जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन एक-डेढ़ घंटे के भीतर ही इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि शीशे से युवक के हाथ का नस कट गया, जिससे काफी खून निकल गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.