जमशेदपुर: मैच पर सट्टा लगा कर लाखों कमाने के चक्कर में जिले के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. सट्टा बाजार का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेल को लेकर सट्टा बाजार में बोली लगती है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में हार-जीत को लेकर भी सबसे अधिक जुआ सट्टा का बाजार गर्म रहता है.
29 अगस्त 2018 टेल्को थाना क्षेत्र के गरुड़ बासा में संदीप नाम के युवक ने क्रिकेट में सट्टा लगाया था. इस कारण घर से 300 मीटर की दूरी पर पेड़ पर फंदा के सहारे आत्महत्या कर लिया. संदीप ने एक मैच पर 80,000 रुपए दांव लगाया था. टीम हार गई थी और उसके रुपए डूब गए. इसी कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
ये भी पढ़ें- गांव-गांव में होगी शहरों जैसी सुविधाएं, स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक और स्वच्छ पेयजल पर काम शुरू
24 अक्टूबर 2014 साकची थाना अंतर्गत गरम नाला के शंभू सिंह ने घर में पंखा के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी. मृतक चालक का काम करता था. 15 जुलाई 2015 को नितिन खेरवाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो मैच में सट्टा लगा रहा था और लगातार मैच में हार होने की वजह से वो कर्जदार हो गया था. इस तनाव में उसने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद साकची थाना पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर सट्टेबाजों का खुलासा किया था.