जमशेदपुरःशहर केसोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम बस्ती के बालीचेला स्कूल के निकट दुर्गा मंदिर के समीप बरगद के पेड़ से एक युवक की लटकती लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. घटना गुरूवार सुबह की है. युवक की पहचान बुधराम बस्ती के रहने वाले 30 वर्षीय टिकू पटेल के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-गुमला में पहले पिता ने बेटे की ली जान, फिर की खुदकुशी
युवक पेशे से कलाकार था और जागरण में धार्मिक चरित्रों का अभिनय करता था. इससे वह अपना जीवन यापन चलाता था. यही नहीं वह सोनारी स्थित बंजरग गैस एजेंसी में गैस पहुंचाने का काम भी करता था. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह इन दिनों काम न मिलने से काफी परेशान था.
आशंका जतायी जा रही है कि इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली होगी. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.