जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के छोलागोडा इलाके के जंगल में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला. ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी. इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है.
शव की पहचान नहीं हो पाई
मृतक के गले में गमछा बंधा हुआ था और तलाशी लेने पर उसके जेब से पुलिस ने मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है. मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी थी. वहीं, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया है.