जमशेदपुरःशहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर रोड में रहने वाले 48 वर्षीय शख्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आर्थिक तंगी में युवक ने की आत्महत्या, पुराने कार्टन का करता था कारोबार - जमशेदपुर में कार्टन कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में कार्टन का कारोबार करने वाले शख्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-देवघर: कोरोना काल में छलका होटल व्यापारियों का दर्द, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
जानकारी के मुताबिक शख्स पुराने कार्टन का करोबार करता था, लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान रहता था और सोमवार की रात खाना खाकर पहली मंजिल स्थित कमरे में सोने चला गया. सुबह देर तक उसे नहीं देखे जाने पर घर वालों ने उपर जाकर देखा तो वो लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बागबेड़ा थाना की पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ के दैरान पता चला है कि शख्स आर्थिक तंगी के कारण पिछले कई दिनों से तनाव में रहता था जिसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है.
TAGGED:
जमशेदपुर में शख्स की खुदकुशी