जमशेदपुर:लौहनगरी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों बिरसानगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबार में संलिप्त अधिवक्ता की हत्या हुई थी. वहीं, गुरुवार को टेल्को थाना क्षेत्र के मनिफिट में अपराधियों ने दिनदहाड़े मौनी दास नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
मौके पर मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरुवार को टेल्को स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान में बैठा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने मौनी के सीने में तीन गोलियां उतार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि मोनी दास पूर्व में हत्याकांड में जेल जा चुका है. मौनी दास की शादी छह माह पहले हुई थी. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक, मौनी दास कुछ दिनों से बालू के कारोबार में भी जुटा था. पुलिस की माने तो पुरानी रंजिश के कारण मौनी की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.