जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम गांव के पास मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर अचेत पड़े रहे. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस को पकड़ लिया गया और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया.
बस की चपेट में आने से युवकों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - जमशेदपुर में सड़क हादसा
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़े-नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती पर PM से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मृतकों में एक 26 वर्षीय दीपक सिंह आदित्यपुर के इच्छापुर का रहने वाला था और दूसरा 36 वर्षीय हिमांशु कुमार भगत जादूगोड़ा के गोपालपुर का रहने वाला था. दोनों युवक एक कंपनी में काम करते थे और साइट विजिट पर थे और बाइक से पोटका का भ्रमण कर रहे थे. संग्राम गांव के पास मुख्य सड़क पर सामने से एक बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद युवकों की पहचान होने पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को टीएमएच के शवगृह भेज दिया है.