जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में शराब पीकर बाइक रेसिंग करना युवकों को महंगा पड़ गया. इस रेसिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.
दरअसल, बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकुलिया मटिहाना सड़क पर सालदोहा गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक 19 साल का युवक रमाकांत दीगार धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के महुलीसोल गांव का रहने वाला था. इस सड़क दुर्घटना में महुलीसोल का ही 20 साल का गोविंद दीगार और बहरागोड़ा प्रखंड के मालबांधी गांव का 20 साल का युवक चंद्रशेखर काशी के सिर में लगी चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.