झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: अलग अंदाज में युवा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कहा- पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएं - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए युवा प्रत्याशी कुछ अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे. युवा प्रत्याशियों ने कहा है कि वे अपना मौलिक अधिकार के लिए चुनावी मैदान में हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 16, 2019, 11:30 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए युवा प्रत्याशी कुछ अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे. युवा प्रत्याशियों ने कहा है कि वे अपना मौलिक अधिकार के लिए चुनावी मैदान में हैं. कुछ ने कहा कि वे बदलाव कर नया हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

चुनावी दंगल में उतरे युवा प्रत्याशी
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए युवा प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए नामांकन करने युवा प्रत्याशी कुछ अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के कांके विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजीव कुमार तकनीकी समस्या में फंसे, कहीं पीछे न करना पड़े कदम

छात्रों की समस्या दूर करने का वादा
मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनौती देने मैदान में उतरे युवा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ भोजपुरी गीत की धुन पर गाते हुए नामांकन करने पहुंचे. वहीं पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सागर तिवारी ने कहा है कि युवा हर चुनौती को स्वीकार करते हैं. वर्तमान में छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है.

राजनीति में आएं पढ़े-लिखे लोग
वहीं, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कैप्टन तरुण अपने समर्थकों के साथ तिरंगा लेकर नामांकन करने पहुंचे. कैप्टन तरुण ने कहा है कि हम तिरंगा लेकर यह दर्शाना चाहते हैं कि अब राजनीति में पढ़े-लिखे लोग आएं. अनपढ़ लोगों के आने से जनता त्राहिमाम है हम नया हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details