झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: करौली में पुजारी की हत्या का विरोध, राजस्थान के मुख्यमंत्री का जलाया पुतला - योगी यूथ ब्रिगेड ने राजस्थान करोली में पुजारी की हत्या का विरोध

जमशेदपुर में योगी यूथ ब्रिगेड ने राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या के विरोध करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. योगी यूथ ब्रिगेड के सदस्य का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अविलंब कार्रवाई करें नहीं तो देश भर में उनका पुतला जलाया जाएगा.

Yogi Youth Brigade opposes killing of priest in Rajasthan
राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

By

Published : Oct 11, 2020, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: योगी यूथ ब्रिगेड ने राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या के विरोध में साकची गोल चक्कर के पास राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया. यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने यह बताया गया कि हाथरस मामले में विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार राजनीति कर रही है.

राजनीति कर रही कांग्रेस पार्टी

लोगों को भड़काया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार हाथरस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है. उसकी जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, विपक्ष महाराष्ट्र में पालघर में ब्राह्मण साधुओं की हत्या पर चुप क्यों है जबकि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़े-RU छात्र संघ चुनाव पर लगा कोरोना का ग्रहण, समय पर नहीं हो सकेगा छात्र संघ चुनाव

देश भर में जलाया जाएगा पुतला
योगी यूथ बिग्रेड के समरेश सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. पिछले दिनों राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जला दिया गया था. वहां कांग्रेस मौन क्यों है. कांग्रेस को ऐसे मुद्दे पर भी आवाज उठानी चाहिए लेकिन हाथरस के मामले में कांग्रेस राजनीति कर रही है. राजस्थान के पुजारी मामले में सरकार ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे देश भर में राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details