झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वाह! सरकारी स्कूल भी होता है ऐसा, क्लासरूम देख आप भी अपने बच्चों के दाखिला के लिए सोचेंगे यहां - educational system

जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबरें आपने खूब पढ़ी होंगी. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड बोर्ड का एक ऐसा भी स्कूल है, जो आधारभूत संरचना के मामले में पूरे राज्य के स्कूलों का मॉडल बन सकता है. जिले में एक ऐसा विद्यालय बनने वाला है, जहां बच्चे एसी में बैठकर पढ़ेंगे और टीवी देख कर मनोरंजन भी करेंगे.

वाह! सरकारी स्कूल भी होता है ऐसा

By

Published : Feb 13, 2019, 10:21 PM IST

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर खुद से ये सारा व्यवस्था कर रहे हैं. शिक्षकों के अनुसार सिदगोड़ा के इस 'हिंदुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय' में पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चों को एयर कंडीशन क्लास रूम की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही टीवी और प्रोजेक्टर की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वाह! सरकारी स्कूल भी होता है ऐसा

बता दें कि ये विद्यालय आजादी के पूर्व (1936) से ही संचालित की जा रही है. 1955 में मान्यता मिलने के बाद 1971 में इस विद्यालय में उच्च कक्षा की पढ़ाई शुरू की गई थी. वर्तमान में 'राज्यकृत हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय' में कुल 1350 के लगभग छात्र हैं जबकि मध्य विद्यालय में छात्रों की संख्या 750 के करीब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details