जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से बिष्टुपुर के एक होटल में साइबर सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साइबर सेल डीएसपी जयश्री कुजूर मौजूद रहीं. उन्होंने महिलाओं को साइबर ठगी से सचेत रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने साइबर ठगी से सचेत और उससे बचने के उपाय भी बताए.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: धनबाद में पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना पर CM ने लिया संज्ञान, विभागीय कार्रवाई के आदेश
डीएसपी ने बताया कि बहुत ही आसानी से इंटरनेट से दूसरों को धोखा दिया जाता है. स्कूल कॉलेज के बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं. हम जैसे लोग भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. वह भी बहुत ही आसानी से इस धोखे का शिकार बनते हैं. हमें सावधानी बरतनी चाहिए और अपने बच्चों को साइबर क्राइम से रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण ऑनलाइन पढ़ाई की प्रवृत्ति बढ़ी है. इसलिए बच्चों को मोबाइल देते समय उनके किए जा रहे काम पर भी नजर रखनी चाहिए.
इस दौरान पटना विश्वविद्यालय की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कविता सिंह ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने भी साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आनंद चौधरी, क्लब के अध्यक्ष सारिका सिंह, जॉन चेयर पर्सन पूर्वी घोष, सीमा बाजपेई, वंदना मिश्रा सहित क्लब की कई महिला सदस्य मौजूद रहीं.