जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार को टिकट नहीं मिलने की आशंका पर कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में अनशन पर बैठ गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि हाईकमान और राहुल गांधी तक पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना को पहुंचाएंगे.
झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए यूपीए गठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा होना बाकी है. 18 मार्च तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके पाले में कौन सी लोकसभा सीट जा रही है, लेकिन पिछले दिनों चक्रधरपुर के जेएमएम विधायक द्वारा जमशेदपुर लोकसभा सीट से डॉ अजय कुमार को टिकट नहीं मिलने के बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. डॉ अजय को जमशेदपुर लोकसभा से टिकट देने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बिष्टुपुर स्थित पार्टी कार्यालय तिलक पुस्तकालय में अनशन पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से डॉक्टर अजय चुनाव लड़े.