झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकारी शराब दुकान खोले जाने पर महिलाओं ने किया विरोध, DC से कहा- जल्द बंद करवाएं दुकान

जमशेदपुर में सामुदायिक भवन के पास सरकारी शराब दुकान खोले जाने पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने उपायुक्त से इसे बंद करवाने की मांग की है.

रकारी शराब दुकान खोले जाने पर महिलाओं ने किया विरोध

By

Published : Jun 4, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 11:54 AM IST

जमशेदपुर: जिले के सुदंरनगर थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन के पास सरकारी शराब दुकान खोले जाने पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया है. दुकान को बंद करवाने की मांग की है. इसे लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

जानकारी देती अल्पना बोस , समाजिक कार्यकर्ता

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जिस स्थान पर शराब दुकान खोला जा रहा है, उसके बगल में कस्तूरबा विद्यालय के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र है. शराब दुकान खोले जाने से इस जगह में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा अधिक होने लगा है. इस कारण वहां का माहौल काफी खराब हो गया है.

उस जगह से गुजरने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए उपायुक्त इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त शराब दुकान को बंद करवाएं.

Last Updated : Jun 4, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details