झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में फ्लैट पर खोल दिया 'मयखाना', स्थानीय महिलाओं की उपायुक्त से गुहार, कहा- असुरक्षित महसूस कर रहे हैं हम - Jamshedpur News

हेमकुंज में पंचायत समिति सदस्य के बल पर एक फ्लैट पर शराब की दुकान खोली गई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासान को भी नहीं है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से वो और उनका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

जमशेदपुर में फ्लैट पर खुली शराब दुकान का महिलाओं ने किया विरोध

By

Published : Jun 7, 2019, 6:07 AM IST

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू स्थित एक फ्लैट में शराब की दुकान खोले जाने का महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि बस्ती में फ्लैट के नीचे शराब दुकान खुलने से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, हेमकुंज में पंचायत समिति सदस्य के बल पर शराब की दुकान खोली गई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासान को भी नहीं है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उसी इलाके में शराब दुकान खोल जाने का विरोध पंचायत की मुखिया के साथ बस्ती की महिलाओं ने किया. इधर, शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से वो और उनका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है घर में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों का भविष्य भी खराब होगा. महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. वहीं, मामले में जिला उपायुक्त अमित कुमार का कहना है कि सरकारी शराब दुकान खोले जाने का मापदंड है. जिसका दुरुपयोग होने पर प्रशासन और विभाग कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details