झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न, प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं को किया सम्मानित - महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए मेमोंटू दिया

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ. कई महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए मेमोंटू और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

women honor ceremony program concluded in Jamshedpur
सम्मान समारोह कार्यक्रम

By

Published : Mar 9, 2020, 2:59 AM IST

जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध रोधी संगठन के तत्वधान बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागृह में महिलाओं के सम्मान में पुरुष वर्ग मैदान में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजक संगठन के पुरुष वर्ग ने सफलतापूर्वक किए. बैठक की अध्यक्षता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साह उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से संगठन ने अतिथियों को मेमोंटू ,प्रशस्ति पत्र एवं तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया.

देखें पूरी खबर

इस महिला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी से आए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साह ने कहा कि संगठन 21 राज्यों में सेवा दे रहा है. मानव में रहकर मानव अधिकार के लिए सेवा करना ही संगठन का मुख्य उद्देश है. उन्होंने संगठन के माध्यम से महिलाओं को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ता है.

वहीं, संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कही कि इस संगठन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर समाज में महिलाओं को अपना अधिकार बताने का कार्य किया जा रहा है. महिलाओं को प्रताड़ित, शोषित करने पर संगठन उनको हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर है. उन्होंने वैसे महिलाओं को संगठन का सहयोग लेने का आह्वान किए.

ये भी देखें-हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की हर महिला है सुरक्षित: बन्ना गुप्ता

इस मौके पर कुछ महीने पहले अपना किडनी डोनेट कर चुकी सुनीता मिश्रा को मुख्य अतिथि के तौर पर मेमोंटू देकर प्रोत्साहित किया गया और इनसे सबक लेने की भी बात कही गई. इसके अलावा कई महिला पत्रकार, समाजसेवी नेत्री, सामाजिक कार्य कर अपनी जीवन निर्वाह करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details