जमशेदपुर: जिला मुख्यालय में गुरुवार को एक महिला अपने सिपाही पति की शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति छोटी-मोटी बात पर चाकू से मारता है.
बता दें कि गुरूवार को एक महिला काफी देर तक एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी बूढी मां और अपने 3 साल की बच्ची के साथ बैठी रही. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति मोहन कुमार जमशेदपुर पुलिस केंद्र के गेट नं. 2 पर ड्यूटी करता है. पेशे से पुलिसकर्मी, पति हर दिन नए बहाने लेकर उसको मारता है. पति और पत्नी सीतारामडेरा थाना के पास किराए के मकान में रहते हैं. शादी के एक साल बाद से ही पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया था और साथ रखने से भी इनकार कर रहा था.