झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, एक गंभीर - death in road accident

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 8, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 4:18 PM IST

जमशेदपुर: एनएच 33 पर सुबह 7 बजे एमजीएम थाना अंतर्गत पिपला रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का इलाज टीएमएच में चल रहा है.

देखिए पूरी खबर

परिवार मानगो उलीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. अर्जुन सिंह मुंडा नामक व्यक्ति अपनी बाइक से ओडिशा स्थित अपने गांव जा रहा था. बाइक पर उसके साथ पत्नी खुशबू सिंह मुंडा, दो छोटे बच्चे छोटू सिंह मुंडा और होरो सिंह मुंडा भी थे. इस दौरान उनकी बाइक पीपला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें-पाकुड़: पुलिया से टकराए बाइकसवार, 2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में पत्नी खुशबू सिंह मुंडा और बेटे छोटू सिंह मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अर्जुन सिंह मुंडा और उनका एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में अर्जुन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details