झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आज से बिना ई-पास के बाहर निकलना मुश्किल, जमशेदपुर में बनाए गए हैं कुल 33 चेक पोस्ट - जमशेदपुर में बनाए गए 33 चेक पोस्ट

राज्य सरकार की ओर से घोषित 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लॉकडाउन में जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी. जिसके तहत जमशेदपुर में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

without e-pass travel stopped in jamshedpur
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन

By

Published : May 16, 2021, 7:27 AM IST

Updated : May 16, 2021, 7:46 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्देशित 16 मई से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. जिसके तहत जमशेदपुर में इंटरस्टेट और इंटरसिटी में कुल 33 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिला के एसएसपी ने बताया कि सभी चेक नाका में आने और जाने वालों की पूरी जांच की जाएगी. दोपहर 2 बजे के बाद आवश्यक काम के लिए ई-पास का होना जरूरी है.

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन

ये भी पढ़ें-बिना ई-पास के घर से निकले तो होगी कार्रवाई, जानिये 16 मई से झारखंड में क्या-कुछ हो रहा बदलाव


सख्ती से करेगी कार्रवाई
पूर्वी सिंहभूम जिला से सटे दूसरे राज्य के सीमावर्ती इलाके में कुल 13 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जबकि जमशेदपुर शहर में 20 चेकपोस्ट बनाया गया है. कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए प्रशासन इस बार 16 मई से 27 मई तक सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी.


एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. 16 मई से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार की ओर से दिए गए निर्देश का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है.

एसएसपी ने दी जानकारी

  • दूसरे राज्य से सटे सीमावर्ती इलाके में 13 जगहों पर इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाया गया है. जबकि शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 20 चेक पोस्ट बनाये गए है.
  • सभी चेकपोस्ट पर 3 शिफ्ट में पुलिसकर्मी डयूटी करेंगे.
  • बाहर से आने वाले और बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर उनका कोरोना जांच भी किया जाएगा.
  • दोपहर 2 बजे के बाद लॉकडाउन में आवश्यक काम के लिए निकलने वाले को ई-पास बनाना जरूरी है. बिना ई-पास के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
  • ई-पास के लिए डीटीओ को जिम्मेदारी दी गई है.
  • एसएसपी ने बताया कि इस बार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाना पुलिस के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. बिना मास्क पहने या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों से ऑन स्पॉट जुर्माना लिया जाएगा.
Last Updated : May 16, 2021, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details