जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की बालुकड़िया स्थित नवोदय विद्यालय का चार दीवारी तोड़ कर एक जंगली हाथी घुस गया. जिसके बाद विद्यालय परिसर में हाथी ने तांडव मचाया. हाथी आने की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने जब हाथी को देखा तो वह शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर जंगली हाथी को विद्यालय परिसर से भगाया. क्षेत्र में हाथी घुस आने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गया था. फिलहाल, इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी गई है.
जमशेदपुर: नवोदय विद्यालय का दीवार तोड़ कर घुसा जंगली हाथी, मचाया तांडव - जामशेदपुर में जंगली हाथी
जमशेदपुर के नवोदय विद्यालय का चार दीवारी तोड़ कर एक जंगली हाथी घुस गया. इस दौरान विद्यालय परिसर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
जंगली हाथी
ये भी देखें-खूंटी: कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में छाया मातम
बता दें कि जंगली हाथी रास्ता भटककर विद्यालय परिसर में घुस आया था. ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को भगाया. राहत की बात है कि हाथी ने किसा को नुकसान नहीं पहुंचाया है.