जमशेदपुर: साकची स्थित महिला थाना में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला अपने पति को पीटते हुए थाना लेकर पहुंची. महिला ने बताया कि युवक का नाम अमित सिंह है और उसके साथ इसी साल 10 जून को शादी हुई थी, लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना का शिकार होने के बाद वह अपने ससुरालवालों और अपने पति से अलग रह रही थी.
कॉलेज में करने लगा बदसलूकी
पत्नी के अनुसार, उसका पति आए दिन उसका पीछा करता था और उसका वीडियो बनाकर उसे टॉर्चर करता रहता है. बुधवार की सुबह भी वह करीम सिटी कॉलेज परीक्षा देने पहुंची थी. इस दौरान उसका पति उसके साथ बदसलूकी करने लगा. जिसकी शिकायत उसने कॉलेज के शिक्षकों से की.
ये भी पढ़ें- दुर्घटना के बाद धधकती पिकअप वैन से मुर्गे की लूट