झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर वाटर टब की बढ़ी डिमांड, लोग घर में करेंगे छठ - जमशेदपुर में छठ पूजा की खबर

कोरोना के कारण इस साल हर पर्व फीका पड़ गया है. आज से लोक आस्था और शुद्धता का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. वहीं, लोग इस बार घर में ही छठ करने का मन बना लिए हैं. इसके लिए जमशेदपुर में वाटर टब और छोटे प्लास्टिक के स्वीमिंग पूल की डिमांड बढ़ गई है.

water tub demand increased due to corona for chhath in jamshedpur
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 18, 2020, 1:26 PM IST

जमशेदपुर: लोक आस्था का महा पर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से शुरू हो गई है. कोरोना के कारण लोगों ने अपने घरों में ही छठ करने का मन बना लिया है. महिलाओं ने कहा कि अभी कोविड का समय है और ऐसे में नदी या तालाबों में काफी संख्या में लोग आते जाते है. जिससे सक्र॔मण फैलने का डर रहता है. जिसके कारण इस बार लोग घर के आगे ही छोटे गड्ढे बना कर छठ करेंगे. इसके लिए लोगों ने तैयारी शरू कर दी है.

देखें पूरी खबर
वहीं, शहर के बाजारों में प्लास्टिक से बने वाटर और स्विमिंग पूल की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में अलग-अलग कीमत के वाटर टब उपलब्ध है. शुरुआती कीमत 225 से लेकर 5000 रुपये तक है. वहीं, इनकी क्षमता 45 लीटर से लेकर 1000 लीटर है. साकची के दुकानदार कृपाल सिंह ने बताया कि अलग-अलग फीट के अनुसार टब उपलब्ध है. जिसकी कीमत 225 रुपये से लेकर 5000 तक की है.
वाटर टब की कीमत

ये भी पढ़े-नहाय खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, शिवगंगा में स्नान के लिए उमड़े व्रती

उन्होंने बताया कि वह पहले से टब बेचते आ रहे हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 के दौरान उन्होंने ज्यादा संख्या में टब मंगाया है. कोरोना के कारण टब की डिमांड ज्यादा हो गई है. उन्होंने बताया कि 500 से 1000 लीटर क्षमता वाले वाटर टब और मंगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details