जमशेदपुर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर को अपराध मुक्त शहर बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विरोधी पार्टियों को भी साथ देने को कहा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मानगो को सर्किट हाउस बनाने का सपना है.
25 सौ पीपीई किट सौंपा गया
जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में रोटरी क्लब की ओर से राहगीरों और बाजार में आने वालों की प्यास बुझाने के लिए वाटर प्यूरिफाई सिस्टम लगाया गया है. जिसका उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस दौरान मंत्री ने वाटर प्यूरिफाई सिस्टम का पानी पीकर कहा कि अब राहगीरों को और आम जनता को शुद्ध पानी मिलेगा. इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से स्वास्थ्य मंत्री को 25 सौ पीपीई किट सौंपा गया.