झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा और खड़कई नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन सतर्क - लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर

जमशेदपुर में लगातार बारिश होने से स्वर्णरेखा और खड़कई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और समय-समय पर पानी बढ़ने की रिपोर्ट से संबंधित खबर विभाग से लिया जा रहा है.

नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : Oct 25, 2019, 11:02 PM IST

जमशेदपुर: शहर में लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि शुक्रवार को दोपहर के बाद जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई. जिससे यहां के लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं लगातार बारिश होने से शहर के स्वर्णरेखा और खड़कई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दोनों नदियां खतरे के निशान से अभी नीचे बह रही है. वहीं, स्वर्णरेखा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गई है और समय-समय पर पानी बढ़ने की रिपोर्ट संबंधित विभाग से लिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- जमशेदपुर: गांव में 3 योजनाओं का किया गया शिलान्यास, बनाए जाएगें सड़क

इस संबंध में एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम से भी पानी छोड़ा गया है. इन सब पर जिला प्रशासन नजर बनाए रखी है और समय-समय पर रिपोर्ट भी लिया जा रहा है. हालांकि पानी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details