झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में एक्शन में नए सिटी एसपी, ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी - City SP Vijay Shankar

जमशेदुपर में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नए सिटी एसपी विजय शंकर ने कार्रवाई की है. सिटी एसपी ने बिना हेलमेट और रैस ड्राइविंग करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी है.

warning-of-strict-action-on-traffic-rule-violation-in-jamshedpur
warning-of-strict-action-on-traffic-rule-violation-in-jamshedpur

By

Published : May 5, 2022, 8:33 AM IST

Updated : May 5, 2022, 9:13 AM IST

जमशेदपुर: जिले के नए सिटी एसपी विजय शंकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में दिखे. शहर के जुबली पार्क के मुख्य सड़क पर खड़े होकर उन्होंने बिना हेलमेट और रैस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सिटी एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढे़ं:-धनबाद में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर हंगामा, पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त
जागरूकता अभियान का असर नहीं: जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बावजूद अभी भी दोपहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट और रैस ड्राइव करते देखा जा रहा है. ऐसे में सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है. पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब हादसों में कई युवकों की जान गई है.

देखें पूरी खबर

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई:सीटीएसपी के विजय शकंर ने बताया की महानगर की तर्ज पर बसे जमशेदपुर जैसे शहर में यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को अब बख्सा नही जाएगा. बिना हेलमेट और रैस ड्राइव करने वालों के खिलाफ अब अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 5, 2022, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details