झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर के लाल ने कर दिया कमाल, डांस दीवाने सीजन- 2 के विनर बने विशाल

रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में जमशेदपुर के विशाल सोनकर विनर बन गए हैं. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने दिया.

ट्रॉफी के साथ विशाल सोनकर

By

Published : Sep 29, 2019, 5:13 AM IST

जमशेदपुर: हौसलों की उड़ान ऊंची होने के साथ लौहनगरी के विशाल ने वो कर दिखाया जिसे लोग अक्सर सपने में ही सोचा करते हैं. उन रास्तों पर चलना सबसे कठिन होता है. हालांकि सपनों को हकीकत में बदलना नामुमकिन नहीं है. डांस दीवाने सीजन- 2 में विशाल सोनकर ने बाजी मारी. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए दिया गया.

विशाल को प्राइज मनी सौंपते सलमान खान और माधुरी दीक्षित

वापस आने का इंतजार
इस बात को सच साबित किया है लौहनगरी के 23 वर्षीय विशाल सोनकर ने. जिन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी इस जीत के लाखों दीवाने उनके आने का इंतेजार लौहनगरी में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मोबाइल दुकान से करीब 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

सलमान खान के हाथों मिला पुरस्कार
विशाल सोनकर ने 22 प्रतिभागियों को हरा कर यह खिताब आने नाम किया है. बचपन से ही वे डांस प्रतिभा के धनवान हैं. विशाल को यह पुरस्कार बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले सलमान खान ने दिया है. वहीं उनकी प्रतिभा को बखूबी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने निखारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details