जमशेदपुर: हौसलों की उड़ान ऊंची होने के साथ लौहनगरी के विशाल ने वो कर दिखाया जिसे लोग अक्सर सपने में ही सोचा करते हैं. उन रास्तों पर चलना सबसे कठिन होता है. हालांकि सपनों को हकीकत में बदलना नामुमकिन नहीं है. डांस दीवाने सीजन- 2 में विशाल सोनकर ने बाजी मारी. विशाल को टाइटल ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रुप में 15 लाख रुपए दिया गया.
वापस आने का इंतजार
इस बात को सच साबित किया है लौहनगरी के 23 वर्षीय विशाल सोनकर ने. जिन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन- 2 में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी इस जीत के लाखों दीवाने उनके आने का इंतेजार लौहनगरी में कर रहे हैं.