जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एमई स्कूल रोड स्थित सेंट जॉन स्कूल के मतदान केंद्र में वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने जमकर पत्थरबाजी कर दी. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए फिलहाल माहौल नियंत्रण में कर दिया है.
वीडियो में देखें पूरी खबर इस दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से की गई पत्थरबाजी में रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया. मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की वीडियोग्राफी की गई है. इससे आरोपियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुछ उपद्रवियों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एमई स्कूल रोड स्थित सेंट जॉन स्कूल के बूथ नंबर 167, 168, 169, 170, 171 पर असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की सूचना पर दूसरे खेमे के लोगों ने उसका विरोध जताया. पुलिस के समझाने के बावजूद असामाजिक तत्व नहीं माने और मामला बढ़ता चला गया. असामाजिक तत्वों द्वारा विरोध करने वाले के घरों पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने पर पुलिस पर भी पत्थर चलाना शुरु कर दिया गया.
इधर, घटना कि जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, डीएसपी और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल हिल व्यू एरिया पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही उपद्रवियों ने उन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. हिल व्यू एरिया में उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद पास के इलाके से पुलिस का विरोध शुरू हो गया और वहां से भी पत्थरबाजी की जाने लगी. पत्थरबाजों द्वारा जवानों पर मकान की छत से पत्थर, लोहे की रॉड और कांच फेंका जाने लगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
मामले में एसएसपी अनूप बिरथर ने बताया है कि दो समुदाय में वोटिंग को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद पुलिस पर पत्थरबाजी की गई है. इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटनाक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है, जिसके आधार पर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.