झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, छेड़खानी के बाद नाराज थे ग्रामीण - 500 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण

गुस्साई भीड़ ने घाटशिला में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी. पुलिसकर्मी वहां छेड़खानी के बाद मामला शांत कराने पहुंचे थे. 500 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण

क्षतिग्रस्त वाहन

By

Published : Aug 11, 2019, 9:16 PM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: ग्रामीणों ने एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची घाटशिला पुलिस के तीन जवानों और एक अधिकारी को बंधक बना लिया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप पर पत्थर भी फेंके और तोड़फोड़ भी की. इसमें दो जवान भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

तीन जवान अब भी बंधक
बताया जा रहा है कि अब भी तीन जवान गांव में बंधक बने हुए हैं. जमशेदपुर से पुलिस की टीम घाटशिला की ओर रवाना हो गई है. ये घटना घाटशिला के बड़ाजुड़ी पंचायत की है. घटना का कवरेज करने जा रहे पत्रकारों को भी रोक दिया गया है. बता दें कि घाटशिला के बराजूड़ी गांव में युवती के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद सैप के जवान गांव गये थे.

ये भी पढ़ें-रांची: बोरे में भर कर बच्ची के अपहरण की कोशिश, लोगों ने की आरोपी की धुनाई

पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
जहां ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया, ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को भी निशाना बनाया. पुलिस दल को बंधक बनाकर पिटाई भी कर दी, जिसमें 03 सैप के जवान घायल हो गये, सूचना मिलने के बाद साथी जवान किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवान को बाहर निकालकर अस्पताल ले आए.

500 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण मौजूद
तीन अन्य जवान अपने इंसास हथियार के साथ अब भी ग्रामीणों के चंगुल में बंधक बने हुए हैं. तकरीबन 500 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद हैं. जिस कार से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details