घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: ग्रामीणों ने एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची घाटशिला पुलिस के तीन जवानों और एक अधिकारी को बंधक बना लिया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप पर पत्थर भी फेंके और तोड़फोड़ भी की. इसमें दो जवान भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीन जवान अब भी बंधक
बताया जा रहा है कि अब भी तीन जवान गांव में बंधक बने हुए हैं. जमशेदपुर से पुलिस की टीम घाटशिला की ओर रवाना हो गई है. ये घटना घाटशिला के बड़ाजुड़ी पंचायत की है. घटना का कवरेज करने जा रहे पत्रकारों को भी रोक दिया गया है. बता दें कि घाटशिला के बराजूड़ी गांव में युवती के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद सैप के जवान गांव गये थे.