जमशेदपुरः पोटका प्रखंड क्षेत्र के चारडिया गांव हाता-टाटा मुख्य मार्ग से महज 1 किलोमीटर दूर पश्चिम की ओर बसने वाला गांव है. जहां 500 से 700 की आबादी रहती है. इन अबादी को मुख्य सड़क से अपने गांव जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात में तो कच्ची सड़क की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जिसका रास्ता खुद इन ग्रामीणों ने निकाला.
श्रमदान से बनी सड़क
पिछले दिनों से कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं सड़कों पर कीचड़ जम जाने से चारडिया गांव के लोग काफी परेशान थे. इसके अलावे इनके काम-काज में भी सड़क बाधा बन रही थी. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के मुखिया से इस बारे में बातचीत की. जिसके बाद पंचायत के मुखिया ने हाथ बढ़ाते हुए सड़क को बनाने के लिए छाई और कंकड़ गिरवाये. वहीं गांव वालों ने मिलकर श्रमदान कर सड़क को सुचारू कर दिया.
ये भी पढ़ें-RU का 33वां दीक्षांत समारोहः राष्ट्रपति ने कहा- झारखंड की धरती से कई वीर सपूतों ने लिया जन्म
विधायक ने नहीं उठाया कोई कदम
पूरे मामले में जब ग्रामीणों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार स्थानीय विधायक और प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन इस लेकर किसी अधिकारी ने कुछ भी करने और कहने से बचते रहे. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क की खुद मरम्मत की.