झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कृषि कानून पर सांसद विद्युत वरण महतो ने लगाया ग्राम चौपाल, किसानों को दी जानकारी - village chaupal set up in Jamshedpur

जमशेदपुर में कृषि विधेयक को लेकर सांसद विद्युत महतो ने ग्राम चौपाल लगाया. इस दौरान किसानों को विधेयक की बारीकियों से अवगत कराया और कई जानकारी दी. विद्युत महतो ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने की पहल की जो कांग्रेस को यह बदलाव पसंद नहीं आया है.

 village chaupal set up regarding agriculture bill in Jamshedpur
विद्युत वरण महतो

By

Published : Oct 11, 2020, 9:45 PM IST

जमशेदपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए कृषि विधेयक पारित किए हैं लेकिन विपक्षी दलों ने किसानों को कृषि विधेयक के प्रति गुमराह करने की साजिश होने लगी है. विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार को असफल करने और किसानों में विधेयक के फायदे बताने को भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 'किसान चौपाल' लगाई गई.

विद्युत वरण महतो

कृषि विधयेक की बारीकियों पर दी जानकरी

रविवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा मंडल अंतर्गत बांसगड़ और माहुलबना ग्राम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने चौपाल लगाकर किसानों को केंद्र सरकार के पारित कृषि विधयेक की बारीकियों पर विस्तारपूर्वक जानकरी दी. ग्रामसभा को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जिस राजनीतिक दल ने दशकों तक देश में शासन किया, उन्होंने हमेशा किसान को अंधकार और गरीबी में रखा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पहल की है तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को यह बदलाव अच्छा नहीं लग रहा है.

कृषि विधेयकों को लेकर विपक्षी फैला रहे भ्रम

विपक्ष दल सड़क से संसद तक विरोध कर किसान के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिनके शासन में किसानों की हालत बद से बदतर होती गई. विपक्ष ने झूठ के आधार पर कृषि विधेयकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित को लेकर कार्य कर रही है.

महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 सालों बाद किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें देश भर में कहीं भी अपनी उपज को बेचने की आजादी दी है. विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म कर रही है. जबकि ऐसा कोई प्रावधान इन विधेयकों में नहीं है. किसानों को उनकी उपज की एमएसपी मिलती थी, मिलती है और मिलती रहेगी.

जागरूकता अभियान चलाया

वहीं, मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह बनी रहेगी. इससे पहले, चौपाल में शामिल हुए सभी किसानों के बीच फेस मास्क का वितरण किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग बेलटांड चौक पर लोगों की बीच कृषि विधेयक से संबंधित पत्रक बांटकर जागरूकता अभियान चलाया.

सांसद विद्युत महतो ने की ट्रैक्टर की पूजा

माहुलबना ग्राम में सांसद विद्युत वरण महतो ने किसानों की समृद्धि और आशा के प्रतीक ट्रैक्टर का विधिवत पूजन किया. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव भी शामिल रही.

ये भी पढ़े-662 करोड़ रुपये के कथित घोटाले पर कांग्रेस ने येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा


पूजा में शामिल लोग
इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, किसान मोर्चा कोल्हान प्रभारी विजय तिवारी, जिला महामंत्री अनिल मोदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details