जमशेदपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए कृषि विधेयक पारित किए हैं लेकिन विपक्षी दलों ने किसानों को कृषि विधेयक के प्रति गुमराह करने की साजिश होने लगी है. विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार को असफल करने और किसानों में विधेयक के फायदे बताने को भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में 'किसान चौपाल' लगाई गई.
कृषि विधयेक की बारीकियों पर दी जानकरी
रविवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा मंडल अंतर्गत बांसगड़ और माहुलबना ग्राम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने चौपाल लगाकर किसानों को केंद्र सरकार के पारित कृषि विधयेक की बारीकियों पर विस्तारपूर्वक जानकरी दी. ग्रामसभा को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जिस राजनीतिक दल ने दशकों तक देश में शासन किया, उन्होंने हमेशा किसान को अंधकार और गरीबी में रखा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पहल की है तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को यह बदलाव अच्छा नहीं लग रहा है.
कृषि विधेयकों को लेकर विपक्षी फैला रहे भ्रम
विपक्ष दल सड़क से संसद तक विरोध कर किसान के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिनके शासन में किसानों की हालत बद से बदतर होती गई. विपक्ष ने झूठ के आधार पर कृषि विधेयकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित को लेकर कार्य कर रही है.