झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते विद्युत वरण महतो, चंपई सोरेन को दी मात - लोकसभा चुनाव 2019

जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने अपने प्रतिद्वंदी जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन को 3 लाख 2 हजार 90 मतों से हराया है.

विद्युत वरण महतो

By

Published : May 24, 2019, 7:47 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विद्युत वरुण महतो को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय भी मौजूद रहे.

जीते विद्युत वरण महतो

चंपई सोरेन हारे
जमशेदपुर लोकसभा 9 के मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने अपने प्रतिद्वंदी जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन को 3 लाख 2 हजार 90 मतों से हराया है. कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को कुल 679632 मत मिले. जबकि जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन को कुल 377542 मत मिले.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भी एनडीए का दबदबा, 12 सीटों पर कब्जा, एक-एक पर कांग्रेस और जेएमएम

शुरू से ही आगे चल रहे थे
बता दें कि मतगणना शुरू होने के साथ ही पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन से आगे बढ़त करते रहे. मतगणना पूरी होने के विद्युत वरण महतो के साथ झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय मतगणना केंद्र पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आंकड़ा बताते हुए भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को निर्वाचित घोषित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details