जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विद्युत वरुण महतो को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय भी मौजूद रहे.
चंपई सोरेन हारे
जमशेदपुर लोकसभा 9 के मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने अपने प्रतिद्वंदी जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन को 3 लाख 2 हजार 90 मतों से हराया है. कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को कुल 679632 मत मिले. जबकि जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन को कुल 377542 मत मिले.