जमशेदपुर: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कुछ ही देर में जमशेदपुर के दौरे पर आ रहे हैं. टाटा स्टील के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाटा स्टील के सौ साल होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर एम० वेंकैया नायडू के द्वारा एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
जमशेदपुर दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम - टाटा स्टील का शताब्दी वर्ष
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जमशेदपुर के दौरे पर आ रहे हैं. टाटा स्टील के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति सुबह 09.35 बजे रांची से हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट आएंगे. 09.40 में रूसी मोदी (सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस)10 बजे एक्सएलआरआई आएंगे. एक्सएलआरआई के सभागार में डाक टिकट जारी करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है.