जमशेदपुर: सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग कहीं भी आ जा नहीं रहे हैं. वहीं सरकार ने विशेष परिस्थिति के लिए जिला परिवहन विभाग ने पास निर्गत करना शुरू किया है. वहीं इस कड़ी में जिला परिवहन विभाग ने लॉकडाउन के बाद 6 हजार से ज्यादा वाहन निर्गत किया है.
वहीं वाहन पास लेने के लिए काफी संख्या में लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. उधर लोगों का ज्यादा आवेदन आने के कारण अगले आदेश तक पास देने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है. इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी के दिनेश रंजन ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शहर में वाहनों का आना जाना बंद हो चुका है.