झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नए साल के जश्न में सड़कों पर पुलिस का पहरा, हर किसी पर पैनी नजर - वाहन चेकिंग अभियान

नए साल के जश्न में लौहनगरी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. सभी चौक चौराहों पर पुलिस वाहन जांच करती नजर आई. पुलिस तेज रफ्तार और शराबियों से निपटने के लिए मुस्तैद रही.

Jamshedpur Police, New Year 2020 News, Vehicle Checking Campaign, New Year 2020, जमशेदपुर पुलिस, न्यू ईयर 2020 की खबरें, वाहन चेकिंग अभियान, नया साल 2020
जांच करती पुलिस

By

Published : Jan 1, 2020, 7:50 AM IST

जमशेदपुर: नए साल के जश्न में लौहनगरी के लोग जहां जश्न में मस्त रहे. वहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस का पहरा रहा. पुलिस तेज रफ्तार और शराबियों से निपटने के लिए मुस्तैद रही. सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे शहर में वाहनों में शराब और आर्म्स की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

नए साल का जश्न
नए साल 2020 के जश्न में पूरा जमशेदपुर डूबा रहा. वहीं जश्न में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूर्व से ही तैयारी में लगी रही. 31 दिसंबर 2019 की शाम से 2020 एक जनवरी की रात 2 बजे तक शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-New Year 2020: जश्न में डूबे लौहनगरी के लोग

देर रात तक जांच
इस दौरान सभी वाहनों में शराब और आर्म्स की जांच की जा रही थी. तेज रफ्तार से निपटने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी राधेश्याम पासवान ने बताया कि 31 की शाम 8 बजे से रात 2 बजे तक जांच की गई. इस दौरान शहर में सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details