झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वैलेंटाइन वीक पर जानिए Valentine's Day से जुड़ी खास बातें - Valentine Day

सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लि‍ए बेहद खास होता है. इस वीक में अगर इनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक-दूसरे का साथ और प्यार. वैलेंटाइन वीक को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते दुकानदार और छात्रा

By

Published : Feb 8, 2019, 11:16 PM IST

जमशेदपुर: सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लि‍ए बेहद खास होता है. इस वीक में अगर इनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक-दूसरे का साथ और प्यार. वैलेंटाइन वीक को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते दुकानदार और छात्रा


वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. लेकि‍न इससे पहले पूरे हफ्ते इसके आने के लि‍ए प्यार का जश्न मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के सातों दिन प्यार के नाम होते हैं, इन्हें वैलेंटाइन लव डेज भी कहा जाता है. इन सात दि‍नों में प्यार करने वाले अलग-अलग तरीके से प्यार का इजहार करते हैं. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


वैलेंटाइन वीक को शहर के दुकानों में खास तैयारी दिखाई दे रही है. वहां ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर और अन्य कई नए-नए से गिफ्ट उपलब्ध हैं. आमतौर पर लाखों लोग अपने पार्टनर को उपहार स्वरूप कार्ड, टेडी और चॉकलेट देते हैं.


वैसे तो वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है, लेकिन समय के साथ अब यह झारखंड के युवाओं में अपनी खास पहचान बना चुका है और अब इस दिन का युवा खासतौर पर पूरे साल भर इंतजार करते हैं. कुछ लोगों की मानें तो हर दिन की अपनी खास महत्व है. माता-पिता के साथ दोस्तों के लिए भी यह दिन खास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details